



डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय पत्थलगॉव
पत्थलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुड़ापानी बालाझर साही लाता नाला में रविवार सुबह एक महिला की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बालाझर कुड़ापानी निवासी फगनी बाई खलखो पति स्व. रामसाय खलखो (57 वर्ष) सुबह करीब 7 बजे अपने भाई बालसाय तिर्की के घर जामजुनवानी निमंत्रण देने के लिए पैदल गई थीं। करीब 9:30 बजे गांव के ही पुसा एक्का ने उनके पुत्र अगस्तुस खलखो को सूचना दी कि उनकी मां नाला में गिरकर डूब गई हैं और शव पानी में तैर रहा है।परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि फगनी बाई का शव नाला में तैर रहा था। बताया गया कि मृतका शराब का सेवन करती थी और संभवतः नशे की हालत में लौटते समय नाले में गिरने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्रवाई की। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


