



डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय पत्थलगॉव
दिनांक 03.10.25 को प्रार्थी प्रदीप नागेश उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कोट, थाना बतौली, जिला सरगुजा ( छ ग) ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराया, कि दिनांक 02.10.25 को वह अपने गांव से अपने दो साथियों के साथ, थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत ग्राम अम्बा डांड में अपने फूफा के यहां मेहमान आया था, शाम को वे तीनों अपने फूफा के घर में खाना खाए, फिर रात्रि करीबन 09.30 बजे, वे तीनों अपने फूफा के घर से, अपने गांव जाने के लिए निकले थे, वहां से वे अपने फूफा की मोटर सायकल को भी ले लिए थे, एक मोटर साइकल में उसके दोनों साथी बैठे थे, व फूफा की हीरो ड्रीम युवा मोटर सायकल क्रमांक Cg 13UE0132 को प्रार्थी चला रहा था, प्रार्थी आगे आगे चल रहा था, व उसके साथी पीछे मोटर साइकल में आ रहे थे, कि इसी दौरान करीबन 10.00 बजे रास्ते में झगरपुर, तितली पहरी जंगल रोड के पास, अचानक एक लाल रंग का स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी14MR 8526 प्रार्थी के मोटर साइकल के आगे रुकी, व कार से दो व्यक्ति डंडा लेकर निकले तथा प्रार्थी से मारपीट करने लगे, इसी दौरान पीछे से प्रार्थी के साथी भी जो दूसरे मोटर साइकल से आ रहे थे, आरोपियों को देखकर भाग गए, तब दोनों आरोपियों में से एक आरोपी जो गूंगा प्रतीत होता था, प्रार्थी की जेब से मोबाइल फोन को निकाल कर अपने पास रख लिया व मोटर साइकल को लूट कर ले गया, तथा दूसरे आरोपी ने प्रार्थी को धमकाते हुए अपने स्विफ्ट कार में जबरन बैठा कर 02-03 घंटे तक घुमाता रहा फिर प्रार्थी को बगीचा तिराहा में उतार कर भाग गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल थाना बगीचा में लूट के लिए बी एन एस की धारा धारा126(2) ,140(2), 309, 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध का जांच विवेचना में लिया गया व पुलिस संदिग्ध आरोपियों की पतासाजी में जुट गई। विवेचना के दौरान पुलिस प्रार्थी द्वारा बताए गए, आरोपियों के हुलिए व लाल रंग की स्विट्फ कार के आधार पर, आरोपियों की पता साजी कर रही थी, साथ ही पुलिस की मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था व पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से पता चला कि उक्त लाल रंग की स्विफ्ट कार, झगरपुर निवासी कैलाश यादव उर्फ कृष्णा यादव की है, जिस पर पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी कैलाश उर्फ कृष्णा यादव की पता साजी की जाने लगी जो कि ग्राम बगडोल के पास अपने लाल रंग की स्विफ्ट कार में घूमता पाया गया, जिसे कि पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया गया व उसके निशान देही पर उसके दूसरे साथी आरोपी पहलू राम को भी रायकेरा से हिरासत में लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए हीरो ड्रीम युवा मोटर साइकल क्रमांकCG13UE0132 व मोबाइल फोन को भी बरामद करते हुए , घटना में प्रयुक्त आरोपियों की लाल रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG 14MR 8526को भी जप्त कर लिया है। पूछताछ पर आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


