



खबर खुलेआम
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रुमकेरा के तालाब मे आज शुक्रवार कि सुबह ग्रामीण कि तैरती लाश मिलने से सनसनी मच गई। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत रुमकेरा के तालाब मे तैरती हुई युवक कि लाश मिली है। लाश मिलने कि खबर से से गांव मे सनसनी फ़ैल गई। ग्रामीण ने घटना कि सुचना घरघोड़ा पुलिस को दी गई। सुचना पर घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे जाँच कार्यवाही मे जुट गई है।
ग्रामीणों के बताये अनुसार गंगा राम सारथी (52 वर्ष )पिता गणेश राम पतरापाली निवासी कि आज रुमकेरा के ऊपरमुड़ा पुलिया के पास स्थित तालाब के पानी मे तैरती हुई लाश मिली है।
सुचना पर घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर मौके पर पहुंच कर आगे कि जाँच कार्यवाही मे जुट गई है। जाँच अधिकारी अरविन्द कुमार पटनायक ने बताया कि प्रथम दृस्टिया अधेड कि मौत पानी मे डूबने से होना दिखाई पड़ रहा है पुलिस जाँच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा


