



डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय पत्थलगॉव
तमता। पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चंदागढ़ कुम्हाढाब में बुधवार की सुबह एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान सोभिता पैकरा (45 वर्ष), पति शंकर प्रसाद पैकरा निवासी चंदागढ़ कुम्हाढाब के रूप में हुई है। बुधवार की दोपहर 2 बजे परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका के पति शंकर प्रसाद लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। 30 सितंबर की रात उनका झाड़-फूंक कराया गया था। परिजनों का कहना है कि सुबह जब घर के सदस्य उठे तो सोभिता पैकरा घर के अंदर रस्सी से फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिलीं। घटना से घर मे मातम का माहौल बन गया है परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
घटना की सूचना तत्काल ग्रामीणों को दी गई और बाद में थाना में मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराया गया। परिजनों का अनुमान है कि पति की बीमारी से मानसिक रूप से परेशान होकर सोभिता ने यह कदम उठाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।


