



खबर खुलेआम
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बरपाली में बुधवार दोपहर खून से सनी लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंचराम राठिया, डीपा पारा, सारथी मोहल्ला बरपाली के घर की परछी में बलराम सारथी (25–30 वर्ष), निवासी गाला थाना पत्थलगांव का शव पड़ा मिला। मृतक के चेहरे पर गहरे चोट के निशान थे और खून से पूरा चेहरा लथपथ था। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि बलराम ने कुछ वर्ष पूर्व बरपाली की ही एक लड़की से प्रेम विवाह किया था। वर्तमान में वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ पिछले एक सप्ताह से ससुराल बरपाली में रह रहा था। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर करीब 2 बजे शव बरामद हुआ।

घटना की सूचना पत्नी, कोटवार और सरपंच के माध्यम से थाने पहुंची। परिजनों की रिपोर्ट पर घरघोड़ा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने उच्च अधिकारियो ने मामले से अवगत कराते हुए पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। वहीं सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।


