



डेस्क खबर खुलेआम
10 साल पुराने रहस्य से उठ सकता हैं परदा
जीपीएम / जमीन विवाद से जुड़े एक बहुचर्चित मामले में गंभीर आरोपों ने नया मोड़ ले लिया है। गौरेला निवासी संतोषी बाई राठौर ने अपने भाई के साथ पुलिस अधीक्षक जीपीएम को लिखित शिकायत सौंपते हुए फूलबाई राठौर और विवेक जैन उर्फ़ गोल्डी पर फर्जी रजिस्ट्री कराने, गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने साजिशन पीड़िता की निजी भूमि को अक्षर राठौर पिता अशोक राठौर, निवासी भदौरा, के नाम पर रजिस्ट्री करा लिया। जब संतोषी बाई अपनी बहन भावना राठौर के साथ इस मामले की जानकारी लेने फूलबाई के घर पहुंचीं, तो गोल्डी जैन और फूलबाई ने न केवल गाली-गलौज की बल्कि मारपीट की कोशिश भी की।पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान फूलबाई ने धमकी देते हुए कहा, “जैसे 8-10 साल पहले कैरोलिना और उसके भाई को ठिकाने लगाया, वैसे ही तुम्हें भी मरवा दूंगी। मैंने अपने पति को मरवा दिया, तुम क्या चीज हो।”संतोषी बाई ने बताया कि उनके पति पिछले 10 वर्षों से लापता हैं और अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला। ऐसे में आरोपी के इस बयान से संदेह गहराता जा रहा है कि कहीं उनके पति की हत्या तो नहीं हुई।पीड़िता ने पुलिस से अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए निष्पक्ष जांच और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।अब पुलिस के सामने चुनौती है कि वह इस मामले की गहराई से जांच करे। क्या वास्तव में जमीन की रजिस्ट्री फर्जी है ? क्या आरोपी महिला का पति वाकई गायब है या उसकी हत्या हो चुकी है? पुरे मामले मे किसकी क्या भूमिका है ?—ये सवाल जांच के महत्वपूर्ण बिंदु बन गए हैं।


