



डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय पत्थलगॉव
दिनांक 11.09.25 को सन्ना निवासी प्रार्थी राकेश कुमार गुप्ता, उम्र 28 वर्ष ने थाना सन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 10.09.25 की रात्रि को वह अपने रेडक्रोम रंग की रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल ( बुलेट क्लासिक 350) क्रमांक CG15EC9926 को अपने घर के बाहर बने परछी में, खड़ा कर, हैंडल लॉक कर, घर में खाना खा कर सो गया था, अगली सुबह दिनांक 11.09.25 को जब वह उठ कर देखा तो पाया कि उसकी रॉयल इनफील्ड मोटर साइकल, खड़ी जगह पर नहीं थी, प्रार्थी के द्वारा आस पास पता साजी किया गया, कहीं पता नहीं चला, उसकी मोटर साइकल को किसी के द्वारा चोरी कर ले जाया गया है। उक्त मोटर साइकल की कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सन्ना में आरोपियों के विरुद्ध चोरी के लिए बी एन एस की धारा धारा 303,(2)(3)(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण के करते हुए, आस पास लगे, सीसीटीव्ही कैमरा, की फुटेजों की जांच करने पर, उसमें 07 व्यक्तियों के द्वारा रॉयल इनफील्ड मोटर साइकल को चोरी कर, ले जाते हुए पाया गया , पुलिस के द्वारा 50 सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेजों के जांच की गई, व सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान हेतु, पुलिस के मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया, व पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी, साथ ही पुलिस के द्वारा संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है, इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से पता चला कि, उक्त सी सी टी व्ही फुटेज में दिख रहे आरोपियों में से कुछ जिला सरगुजा के सीतापुर क्षेत्रांतर्गत, ग्राम नकना के हैं, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने थाना सन्ना से एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की पता साजी व धर पकड़ हेतु सीतापुर रवाना की गई थी, इसी दौरान पुलिस की टेक्निकल टीम व मुखबिर की मदद से पता चला कि घटना में संलिप्त दो संदिग्ध आरोपी अशोक कुमार, उम्र 21 वर्ष व एक 17 वर्षीय विधि से संघर्षरत नाबालिक बालक, चोरी की मोटर सायकल को बिक्री करने हेतु, गोरखपुर ( उत्तर प्रदेश) की ओर ले जा रहे हैं। जिस पर पुलिस की टीम के द्वारा आरोपियों को ट्रेस करते हुए, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) रवाना हुआ गया। आरोपियों के द्वारा गोरखपुर, बेलीपार के पास मोटर साइकल खराब हो जाने से, एक मैकेनिक से मोटर साइकल की मरम्मत कराई जा रही थी, इसी दौरान जशपुर पुलिस के द्वारा, थाना बेली पार, जिला गोरखपुर पुलिस से संपर्क कर, उनके सहयोग से दोनों आरोपियों को धर दबौचा गया, व उनके कब्जे से चोरी की रॉयल इनफील्ड मोटर साइकल को बरामद कर वापस लाया गया। पुलिस की पूछताछ आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार कर लिया गया है व उनकी निशानदेही पर मामले में शामिल अन्य 06 आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया गया है, जो कि फरार है, पुलिस के द्वारा उनकी पतासाजी की जा रही है, जिन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनों आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, आरोपी आकाश कुमार, उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम नकना, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा ( छ. ग) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है व विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।


