



खबर खुलेआम
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बुलेकेरा में आसमानी बिजली गिरने से 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 सितम्बर 2025 को ग्राम बुलेकेरा निवासी हेमा राठिया (उम्र 19 वर्ष) खेत में काम कर रही थी।

इसी दौरान अचानक बादल की तेज गरज के साथ आसमानी बिजली गिरी। बिजली कि चपेट में आने से हेमा गंभीर रूप से झुलस गई।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन फानन मे घायल हेमा राठिया को घरघोड़ा अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिजनों को देने के बाद घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।



