



डेस्क खबर खुलेआम
जशपुर जिप अध्यक्ष सालिक साय ने विजेता विद्यार्थियों को किया सम्मानित
कांसाबेल। सरस्वती शिक्षा संस्थान, छत्तीसगढ़ प्रांत रायगढ़ विभाग स्तरीय गणित एवं विज्ञान मेला समारोह का भव्य समापन उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय इस मेले में जिलेभर से आए विद्यार्थियों ने गणित और विज्ञान विषयों पर आधारित विभिन्न मॉडल, प्रोजेक्ट और प्रयोग प्रस्तुत किए। बच्चों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच ने दर्शकों का मन मोह लिया।

समापन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। सालिक साय ने अपने संबोधन में कहा गणित और विज्ञान शिक्षा की रीढ़ हैं। विद्यार्थी यदि शोध और नवाचार की दिशा में सतत प्रयास करेंगे तो आने वाले समय में देश-प्रदेश का नाम गौरवान्वित करेंगे।

मंच पर भाजपा जिला महामंत्री मनीष अग्रवाल, जिला मंत्री आलोक सारथी, बालेश्वर चौहान, प्रदीप चौहान, संस्था के कोषाध्यक्ष एवं कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल सहित गोपाल गोयल, धर्मपाल अग्रवाल, रामावती जायसवाल, संजय कुमार अग्रवाल, प्रेमलाल पटेल, संजय कुमार यादव, वीरेन्द्र विश्वकर्मा, राजेंद्र कुमार साहू, जितेन्द्र मिश्रा एवं तारकेश्वर सिंह, गुड़िया यादव, भारती शर्मा (आईटी सेल) सहित अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे।

जिलेभर से आए छात्र-छात्राओं ने गणित एवं विज्ञान पर आधारित मॉडल्स, प्रोजेक्ट्स और प्रयोग प्रस्तुत किए। बच्चों कि प्रस्तुतियों ने अतिथियों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि साय ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में नवाचार की भावना, अनुसंधान की जिज्ञासा और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। विद्यार्थियों को मेहनत, लगन और अनुशासन को जीवन का मूल मंत्र बनाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम मे संस्था के प्राचार्य सीताराम प्रधान, नरेश नंदे, छत्रमोहन यादव, शकुन्तला यादव, रीता प्रधान, राजेंद्र यादव समेत विद्यालय परिवार के सभी आचार्य, दीदी जी, छात्र-छात्राएँ, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


