लैलूंगा – शासकीय संत रामेश्वर गहिरा गुरु महाविद्यालय में बीकॉम कक्षाओं में शिक्षकों की कमी की समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर मंगलवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। उपस्थिति छात्र नेताओं ने बताया कि बीकॉम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसके मद्देनजर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं सहित छात्र छात्राओं ने बीकॉम में शिक्षक हेतु मांग की। इस दौरान प्रमुख तौर पर एनएसयूआई के जिला सचिव सम्राट महंत, ब्लॉक अध्यक्ष तेजस बंजारे, युवा नेता शुभम गुप्ता, अजय बंजारे, शिव बैगा महेसर अली प्रकाश शर्मा अजय बंजारे दया बंजारे सरिता पैकरा आरती सिदार, बिंदिया सिदार ,पायल चौहान नमिता महापात्रे ,खुशी अग्रवाल, नील मेहर ,हितेश गुप्ता रोहन विश्वाल, गौरव चौहान आदि प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में बीकॉम शिक्षकों की कमी को लेकर एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
Updated On: December 20, 2022 9:01 pm
