



खबर खुलेआम
रायगढ़ जिला में हाथी की बढ़ते समस्या एवं एस.ई.सी.एल. छाल उपक्षेत्र के कारण होने वाले समस्याओं को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेताओं ने धरमजयगढ़ एसडीएम प्रवीण कुमार भगत को ज्ञापन सौंपे है।

क्षेत्र में जंगली हाथी से दिनों दिन बढ़ती समस्याओं से निजाज के लिए कोई ठोस पहल उठाए सरकार, किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करें। छाल क्षेत्र के जर्जर सड़क की तत्काल सुधार की जाए और जो सड़क पर दिनों दिन लंबी कतार ट्रकों की लगी रहती है जिससे सुबह स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने, दैनिक दिनचर्या के लिए आने जाने वाले क्षेत्रवासियों साथ ही लोगों के व्यापार तक मार्ग जाम की वजह से प्रभावित हो रहे है।इन सभी क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर आज धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रवीण कुमार भगत को ज्ञापन सौंपा गया।


