
खबर खुलेआम
रायगढ़ के जिंदल गर्ल्स हॉस्टल में इंजीनियर युवती की लाश कमरे के पंखे से लटकी हुई मिली। सुचना पर कोतरा रोड थाना क्षेत्र कि पुलिस ने मामले कि जाँच शुरू कर दी है मिली जानकारी के मुताबिक मोनालिसा नायक (30) ओडिशा के केउंझर जिले की रहने वाली थी। वो पिछले कुछ समय से जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड में इंजीनियर के पद पर पदस्थ थी और गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी।सोमवार दोपहर को मोनालिसा ने अपनी सहेली के साथ खाना खाया और अपने कमरे में चली गई। शाम करीब 5 बजे उसकी सहेली जब कमरे पर पहुंची और दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद हॉस्टल स्टाफ को बुलाया गया और मास्टर चाबी से दरवाजा खोला गया। अंदर मोनालिसा का शव पंखे से लटका मिला।कोतरा रोड थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका जिंदल प्लांट में इंजीनियर थी। मौत का कारण अज्ञात है । फिलहाल शव का मर्ग कायम कर शव पंचनामा भरकर पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने मे जुट गई है
