
खबर खुलेआम
लैलूंगा । लैलूंगा के ग्राम बनेकेला में हर साल की भाती इस वर्ष भी गणेश की विधि विधान के साथ बनेकेला गाँव में मूर्ति की स्थापना की गई जिसमें सभी ग्राम वासियों द्वारा गणेश जी की मूर्ति लाई गई और जय कारे के साथ ग्राम वासियों द्वारा पंडित को बुला कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर सुबह के समय आरती कर गणेश जी की पूजा पाठ की गई जिसमें सभी ग्रामीण उपस्थित रहे और सभी ने पूजा कर रात्रि के समय कीर्तन भजन किया गया हर साल ग्रामीणों द्वारा बहुत ही धूमधाम से गणेश जी पूजा की जाती है और गणेश जी की विदाई ग्राम बनेकेला के वासियों द्वारा विसर्जन की गई जिसमें महिलाओं और लड़कियों द्वारा गणेश जी के बैठा ते ही जवा को एक थाली में रख कर उसकी भी पूजा की जाती है जो हमारे गांवों में इसका भी बड़ा ही महत्व होता है और इसकी भी पूजा की जाती है जब गणेश जी विदाई की जाती है तो भोजली को भी विसर्जन किया जाता है इसी के साथ ग्राम बनेकेला वासियों द्वारा ढोल मंदर और गाजे बाजे के साथ गणपति जी को पूरे गांव में जय कारों के साथ घुमाया गया जिसमें गांव के बड़े बुजुर्ग , बच्चे महिलाएं सभी लोग रहे और गणपति बाप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी के जयकारों के साथ गांव में विदाई दी गई इसी के साथ सभी ग्राम वासियों ने धूमधाम से गणेश जी की विदाई दी ।
