
खबर खुलेआम
पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया, अधिकारियो को दिए निर्देश……..
जशपुर। जिले के जुरुडांड, बगीचा में गणेश विसर्जन के दौरान हुए तेज रफ़्तार बुलेरो के कहर से 3 लोगों की दर्दनाक मौत और कई अन्य के घायल होने की घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि – यह क्षति अपूरणीय है हम सभी एक परिवार कि तरह है दुख की घड़ी में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
घटना कि जानकारी मिलते ही सालिक साय ने तत्काल जिला प्रशासन को घायलों की उचित चिकित्सा एवं आवश्यक मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस दुखद समय में वे मृतक और घायल परिजनों के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं।
साय ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा हादसे में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।इस हादसे ने गणेश उत्सव की खुशियों को गमगीन कर दिया है। स्थानीय लोग पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
