---Advertisement---

गणेश विसर्जन जुलूस में तेज रफ्तार बुलेरो के कहर से 3 की मौत, 22 घायल …. गंभीर को किया रिफर

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
35907

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता

जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार देर रात गणेश विसर्जन के जुलूस में एक भीषण हादसा हो गया। ग्राम जुरुडांड के चरईडांड स्टेट हाईवे पर श्रद्धालुओं के बीच अचानक एक तेज रफ्तार बोलेरो क्रमांक CG 15 CR 1429 घुस गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से 30 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों में केशव यादव के अनुसार बोलेरो रायकेरा की ओर से आ रही थी और तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर सीधे भीड़ में घुस गई।

35913

हादसे के वक्त करीब डेढ़ सौ से अधिक लोग विसर्जन जुलूस में शामिल थे जो विसर्जन के लिए नाचते गाते गणपति के साथ तालाब की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से लोग हवा में उछलकर यहां वहां गिर पड़े और कई लोग वाहन के नीचे दब गए। गुस्साई भीड़ ने चालक की जमकर पिटाई कर दी, जबकि वाहन में सवार अन्य लोग मौके से फरार हो गए। वाहन सामने की ओर से आई जो भीड़ को रौंदती हुई आगे बढ़ी।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस से बगीचा अस्पताल लाया गया।कुछ घायलों को गणपति विसर्जन वाले वाहन में लाया गया वहीं स्थानीय ग्रामीण भी अपने वाहनों से घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल लोगों को तत्काल अंबिकापुर रिफर किया।

हादसे में जिनकी मौत हुई है उनमें अरविंद (19 वर्ष) पिता तोबियस केरकेट्टाविपिन कुमार प्रजापति (17 वर्ष) पिता देवनारायणखिरोवती यादव (32 वर्ष) पत्नी हरीश यादवघायलों में फकीर यादव,नीलू यादव, निरंजन राम पिता अर्जुन राम, संदीप यादव,नारायण, देवंती, गुलापी बाई, याहूसु लकड़ा, संतोष प्रजापति, हेमंत यादव, उमा यादव, भुवनेश्वरी यादव, चंदा बाई, पिंकी, लीलावती प्रजापति, डमरूधर यादव, गायत्री यादव, आरती यादव, परमानंद यादव, अभिमन्यु, हेमानंद और बोलेरो चालक सुखसागर सहित 22 से अधिक लोग शामिल हैं।

30805

जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने घटना पर भारी मन से संवेदना ब्यक्त करते हुए घटना मे मृतक और घायल के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है साथ ही अधिकारियो को उचित उपचार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment