



desk khabr khuleaaam
बिलासपुर। जिले से पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाला चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रतनपुर थाने में पदस्थ दो आरक्षकों पर जब्त की गई शराब बेचने का आरोप सिद्ध होने पर एसएसपी रजनेश सिंह ने तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया है।सूत्रों के अनुसार, आरक्षक संजय खांडे और सुदर्शन मरकाम सोमवार को कुंआजती गांव पहुंचे, जहां उन्होंने एक शराब तस्कर को लगभग 50 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा। आरोप है कि दोनों आरक्षकों ने थाने लाने के बजाय रास्ते में ही तस्कर से 40 हजार रुपये और कुछ शराब लेकर उसे छोड़ दिया। इसके बाद बची हुई शराब को दोनों ने दूसरे कोचिए को बेच दिया। यहीं से खेल बिगड़ गया।आरक्षकों द्वारा बेची गई शराब को लेकर दो युवक जब पोड़ी के जंगल से गुजर रहे थे, तो गांव वालों ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में सारा राज़ खुल गया। मामला सामने आते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गांव वालों ने पहले युवकों को पुलिस के हवाले करने का सोचा, लेकिन बाद में आपसी सहमति से पंचायत बुलाई गई। मंगलवार की रात पोड़ी गांव में सरपंच, उपसरपंच और पंचों की मौजूदगी में बैठक हुई। पंचायत ने दोनों आरक्षकों को बुलाया। शुरुआत में दोनों आने से कतराते रहे, लेकिन जब ग्रामीणों ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने की चेतावनी दी, तो वे हाजिर हुए। पंचायत में दोनों ने अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांगी और भविष्य में ऐसी हरकत न करने की बात कही है।
मामले की खबर जब वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची, तो एसएसपी रजनेश सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों आरक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया।इस घटना ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम लोगों के बीच यह मामला चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है और विभागीय जांच आगे बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।


