
डेस्क खबर खुलेआम
मानव हाथी द्वन्द ने आज बार फिर एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी अनुसार सूरजपुर जिले मे बीती रात घुई वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत धूमाडाड़ के निवासी पूर्व वन विभाग चौकीदार बलदेव सिंह पर एक हाथी ने हमला कर दिया, जिससे बलदेव की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक रात के सन्नाटे में अचानक हाथी ने बलदेव के आवास पर धावा बोला। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, हाथी ने बलदेव को पैरो से कुचल कर मार डाला । इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं दूसरी तरफ बलदेव की मौत ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है फिलहाल वन विभाग आगे की कार्यवाही मे जुट गई है।
