घरघोडा वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरी क्षेत्र में हांथीयो का दल विचरण कर रहा है । कुछ दिन पूर्व शावक हांथी की मौत होने के साथ नव शावक का जन्म भी हुआ है । विदित हो कि शावक की मौत करेंट की चपेट में आने से हुई थी । वही हांथीयो का दल कोसमघाट और पूरी पंचायत में विचरण कर रहे है हांथीयो के दल ने पूरी पंचायत अन्तर्गत ग्रामीण के खेतो में लगी धान उडद की खड़ी फसलों को रौंदते हुए खेत मे लगे बोर पंप को उखाड़ फेंका । हांथीयो के गाँव के समीप आने से ग्रामीण में दहशत फैल गया है। ग्रामीण का कहना है की सुरक्षा व्यवस्था को वन विभाग के कार्यप्रणाली से ग्रामवासी संतुष्ट नहीं है। हांथीयो के गाँव के समीप आने से खेत मे रहने वाले के साथ बच्चों को लेकर डर बना हुआ है। हांथीयो को दूर भेजने के लिए कोई उचित उपाय नही करने की बात कही जा रही है ।
हांथीयो के आने से क्षेत्र दहशत में , खेतो में मचा रहे कोहराम
Published on: