---Advertisement---

लैलूंगा – ऋण पुस्तिका में छेड़छाड़ कर धान खरीदी मामले में आरोपी राहुल गिरफ्तार , भेजा गया रिमांड पर

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20221217 185347 1

एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में बड़ी कार्यवाही

07 सितंबर 2022 को थाना लैलूंगा में लैलूंगा के सहकारिता विस्तार अधिकारी आर.एम. चौबे द्वारा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित लैलूंगा एवं राजपुर के प्रबंधक, ऑपरेटर, फड प्रभारी के द्वारा वर्ष 2021-22 में धान खरीदी दौरान किसानों के पंजीयन रकबा को बढ़ाकर किसानों के ऋण पुस्तिका में छेड़खानी कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर अनियमितता की जांच कर धोखाधड़ी करने वालों के संबंध में आवेदन पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । आवेदन पर थाना लैलूंगा में क्रमश: अपराध क्रमांक 265, 266/2022 धारा 420, 409, 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर मामलों की जांच धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में लैलूंगा पुलिस द्वारा की जा रही थी । विवेचना दौरान पाया गया कि लैलूंगा निवासी राहुल अग्रवाल के द्वारा लोगों के ऋण पुस्तिका लेकर समिति प्रबंधक ऑपरेटर एवं भुइया शाखा के ऑपरेटर से मिलीभगत कर दूसरे लोगों के रकबा खसरा को किसानों के पंजीयन में वास्तविक रकबा के जगह दर्शाकर धोखाधड़ी कर शासकीय भूमि के रकबा को भी प्रविष्टि किया गया और किसानों को धोखे में रखकर उनका अपेक्स बैंक पत्थलगांव में खाता खुलवाकर उनसे रूपये आहरण पर्ची में हस्ताक्षर कराकर धोखाधड़ी कर लाखों रूपये निकाल लिया और समिति प्रबंधक एवं अन्य कर्मचारियों में बांटकर अनुचित तरीके से लाभ लिए । आरोपी राहुल अग्रवाल पिता सुनील अग्रवाल निवासी लैलूंगा को कल पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की गई है । आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित लैलूंगा के प्रबंधक ऑपरेटर फड प्रभारी बारदाना प्रभारी के द्वारा वर्ष 2021-22 में धान खरीदी में 1,06,000 रूपये अर्जित करने की जानकारी मिली है । वहीं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित राजपुर के प्रबंधक ऑपरेटर फड प्रभारी के द्वारा वर्ष 2021-22 में धान खरीदी में फर्जी दस्तावेज के आधार पर अनियमितता बरतना पाया गया है । आरोपी राहुल अग्रवाल को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । प्रकरण के अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा । आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेताम प्रधान आरक्षक सुमोश गोस्वामी आरक्षक जॉन प्रकाश टोप्पो एवं स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment