---Advertisement---

नियम विरुद्ध बनाई सीसी सड़क , मची अंधेरगर्दी …. जाँच के नाम लीपापोती का प्रयास ? अधिकारी….

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1000029259

खबर खुलेआम

घरघोड़ा / नगर पंचायत घरघोड़ा एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोपों से घिर गया है। वार्ड क्रमांक 5 में राजू साहू घर से बाबू लाल साहू के घर तक करीब 6.40 लाख रुपये की लागत से दीप्ती कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाया गई सीसी सड़क विवादों में आ गई है। हैरान करने वाली बात यह है शासन के नियमो को ताक मे रख कर अच्छी सड़क होने के बाद भी दोबारा सीसी सड़क बना दी गई। वह भी रात के अंधेरे में बिना किसी गुणवत्ता मापदंड का पालन किए। कार्य के समय जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी के अनुपस्थित रहना अनेक सवालों को जन्म देता है।

वार्ड वासियो ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण में गिट्टी और सीमेंट की गुणवत्ता बहुत ही घटिया किस्म की सामग्री का उपयोग किया गया है। सड़क बने मुश्किल से एक सप्ताह भी नहीं हुआ है और सीमेंट की परत उखड़ने लगी है। और उड़ती हुई सीमेंट लोगो के घरों में घुस रही है, बाहर खड़ी गाड़ियाँ सफेद परत से ढँक गई हैं। घटिया निर्माण से वार्डवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़क से उड़ने वापस सीमेंट के महीन कण से लोगो को सांस और चमड़ी के रोगों से दो चार होना पड़ रहा है

अधिकारी का जनता से उल्टा सवाल — “तब क्यों नहीं रोका?”

जब घटिया निर्माण की शिकायत नगर पंचायत अधिकारी दीपिका भगत से गई तो तो जवाब मिला “जब काम हो रहा था, तब सामने खड़े होकर क्यों नहीं रोका? नगर पंचायत अधिकारी का यह जवाब न केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि यह नियमित निरीक्षण की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने जैसा है। जबकि नगर पंचायत कार्यलय द्वारा कराये जाने वाले कार्य की जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से नगर पंचायत सीएमओ और इंजीनियर की होती है। बता दे की बिना लेआउट , इंजीनियर की अनुपस्थिति में हुआ कार्य सीधे तौर पर ठेकेदार को अंदरूनी संरक्षण मिलने की ओर इशारा करता है।

न कोई नोटिस, न कोई कार्रवाई

शिकायत के सप्ताह बीत जाने के बावजूद ठेकेदार को न तो नोटिस जारी किया गया, न ही निर्माण स्थल पर कोई ठोस जांच की गई। आला अधिकारी फिलहाल मामले मे चुप्पी साधे हुए हैं।

नगर पंचायत अधिकारी का कहना है कि एक ही इंजिनियर है वह भी धरमजयगढ़ मे रहता है इंजीनियर को जांच के लिए बोल दिया गया है लेकिन बड़ा सवाल है सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नजर नहीं आ रही है तो वार्ड वासियो के मन मे अनेक सवाल है जिसमे जांच कब होगी और कितनी निष्पक्ष होगी — और जाँच मे जनता को क्या न्याय मिलेगा ।

वार्डोवासियो ने घटिया सड़क निर्माण को उखाड़ने के साथ निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग कर रहे है।अब देखना यह होगा कि हर बार की तरह इस मामले को दबाया दिया जाएगा या ठेकेदार पर कार्यवाही की जाती है । सबसे बड़ी बात वार्डोवासियो को क्या न्याय मिलेगा। वार्डोवासियो को न्याय तभी मिलेगा जब सड़क उखाड़ी जाएगी या उसे उखाड़ कर फिर से बनाई जाएगी वह भी गुणवत्ता के साथ। बहरहाल देखना होगा की पुरे मामले पर क्या कार्यवाही होती है क्या जिम्मेदार अधिकारी ठेकेदार पर कार्यवाही होती है या वार्डोवासी हमेसा की तरह कागजो मे ठगे जायेंगे।

वर्जन –

दीपिका भगत मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत घरघोड़ा

जांच के लिए इंजीनियर को कह दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment