
डेस्क खबर खुलेआम
जशपुर – जिले में कानून व्यवस्था की रखवाली करने वाले एक आरक्षक खुद ही कानून की मर्यादा तोड़ते नजर आया।
पत्थलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यायालय में वारंट पेश करने आए आरक्षक अल्बर्ट एक्का को शराब के नशे में धुत पाया गया।

सूत्रों के अनुसार, आरक्षक अल्बर्ट एक्का जो जशपुर लाइन में पदस्थ है, ड्यूटी पर रहते हुए नशे की हालत में कोर्ट परिसर में पहुंचा। वहां वह बेंच पर लेटकर सो गया, जिसके बाद मौजूद लोगों ने उसकी हालत का वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है, जिससे पुलिस विभाग की छवि को गहरा आघात पहुंचा है।
पूछताछ में आरक्षक ने कबूल किया –
“आज थोड़ा ज़्यादा हो गया… अब नहीं पिऊंगा।”
इस लापरवाही और अनुशासनहीनता पर संबंधित विभागीय अधिकारी संज्ञान में लेकर कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों द्वारा जांच के संकेत मिले हैं।
