---Advertisement---

मादक पदार्थ कफ सिरप , टेबलेट और इंजेक्शन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

अंबिकापुर संभाग के आबकारी आयुक्त श्याम धावडे के दिशा निर्देश पर तथा जिला आबकारी अधिकारी इंद्रबली मारकंडे के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम नशे के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को आज दिनांक 01-08-2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना धौरपुर अंतर्गत अजमल खान एवं बसंत ठाकुर के द्वारा भारी मात्रा में नशीला इंजेक्शन कफ सिरप एवं टैबलेट की बिक्री किया जा रहा है, सूचना की विश्वसनीयता पर तत्काल आबकारी उड़न दस्ता टीम ने अजमल खान एवं बसंत ठाकुर के घर दबिश दी गई। अजमल खान के घर की तलाशी में सोफे के अंदर से छुपा कर रखे गए 57 नग ONEREX कफ सिरप बरामद की गई। अजमल खान के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 C के तहत कार्यवाही की गई.. तथा बसंत ठाकुर के घर की तलाशी में 45 नग REXOGESIC INJECTION,, 45 नग AVIL INJECTION तथा 215 नग ALPHA 0.5 ALPRAZOLAM TABLET बरामद किया गया,, आरोपी बसंत ठाकुर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (C) के तहत कार्यवाही की गई.. उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज माननीय विशेष न्यायाधीश अंबिकापुर में प्रस्तुत किया गया माननीय न्यायालय ने जेल दाखिल का आदेश प्रदान किया।। जब सामग्री की कीमत लगभग ₹35000 बताई जा रही है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि अभी उड़नदस्ता टीम ज्यादा से ज्यादा नशीले इंजेक्शन टैबलेट और कफ सिरप पर लगातार कार्रवाई कर रही है, क्योंकि इन चीजों से समाज को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है।। और सबसे आश्चर्य की बात है कि अंबिकापुर इसका गढ़ बनता जा रहा है। उक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई।। हमराह स्टाफ मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी एवं नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment