
डेस्क खबर खुलेआम
जिला पंचयात अध्यक्ष सालिक साय कि गरिमा मय उपस्थिति में कि गया शुभारम्भ
कांसाबेल – आज जशपुर के आदिवासी अंचल कांसाबेल के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक दिन रहा, जब बहुप्रतीक्षित डॉ. गोयल हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती कौशल्या साय ने फीता काटकर नव निर्मित आधुनिक अस्पताल का लोकार्पण किया। साथ ही जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय की गरिमामयी उपस्थिति ने इस अवसर को और विशेष बना दिया।उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में कौशल्या साय ने कहा कि गोयल हॉस्पिटल जैसे संस्थान का क्षेत्र में शुभारंभ होना जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है। इससे स्थानीय लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें समय पर विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने कहा कि यह अस्पताल आदिवासी अंचल के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के मरीजों को अब छोटे-बड़े इलाज के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। यह स्वास्थ्य सुविधा ग्रामीण जनता के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।” बता दे कि गोयल हॉस्पिटल में अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ , चाइल्ड स्पेशलिस्ट व अन्य सभी प्रमुख बीमारियों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध होंगे। कार्यक्रम में अस्पताल के एम.डी. डॉ. सौरभ गोयल समेत परिवार के सदस्य रामभगत अग्रवाल, श्याममुदल अग्रवाल, विजय गोयल, बैजू गोयल, सोनू अग्रवाल, हनी भोजसिया, अंश गोयल, नंश गोयल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।यह अस्पताल न केवल चिकित्सा के क्षेत्र में बल्कि सामाजिक सरोकार के दृष्टिकोण से भी एक नई दिशा देगा और आने वाले वर्षों में स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ बनेगा।