
खबर खुलेआम
रायगढ़ में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे
रायगढ़। जिले में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। तमाम कोशिशों और जागरूकता अभियानों के बावजूद बेपरवाह रफ्तार मासूम जिंदगियों को निगल रही है। ताजा मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र के कोसमनारा बाबाधाम चौक का है, जहां बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेलर और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई।हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठी महिला और एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।गौरतलब है कि इसी इलाके में दो दिन पहले भी एक दर्दनाक सड़क हादसे में सारंगढ़ के दो युवकों की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ था। लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने प्रशासन की व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है।कोसमनारा चौक क्षेत्रवासी अब इसे “डेंजर ज़ोन” कहने लगे हैं, जहां हर कुछ दिनों में कोई न कोई हादसा सामने आता है। लोगों की मांग है कि इस इलाके में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि बेगुनाह जिंदगियों को बचाया जा सके।