
डेस्क खबर खुलेआम
शेखरपुर विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव कि रही धूम
जशपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेखरपुर में शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और ग्रामीणजनों की बड़ी संख्या में भागीदारी ने आयोजन को और भी प्रभावशाली बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत और दीप प्रज्वलन से हुई। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें गीत, नृत्य और नाटकों के माध्यम से शिक्षा, पर्यावरण और सामाजिक जागरूकता जैसे गंभीर विषयों को सजीव रूप से मंच पर प्रस्तुत किया गया। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि सालिक साय ने अपने संबोधन में कहा, “राज्य सरकार शिक्षा को केवल सुविधा नहीं, बल्कि समाज के उत्थान का आधार मानती है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रदेश का हर बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करे।” उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए हरसंभव सहायता देने का भरोसा भी दिलाया।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि घनश्याम देहरी, शाला समिति अध्यक्ष योगेंद्र नायक, जनपद सदस्य कौशल्या चौहान, सरपंच हेमंती पैंकरा, भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव समेत कई गणमान्य नागरिक और शिक्षकगण उपस्थित रहे। शाला प्रवेश उत्सव ने यह संदेश दिया कि शिक्षा केवल विद्यालय की नहीं, पूरे समाज की जिम्मेदारी है – और जब समाज साथ चलता है, तो हर बच्चा आगे बढ़ता है।