
खबर खुलेआम

भारी बारिश से घरघोड़ा तहसील के ग्राम फगुरम के करीछापार में बने स्टाप डेम का रिटर्निंग वाल कुरकुट नदी में स्टॉप डेम बना है वही रिटर्निंग वॉल टूटने से कई गांव से संपर्क कट गये है ग्रामीणों को 5 किलोमीटर के सफर के लिए 30 किमी ग्रामीणों घुमना पडेगा।

दूसरी तरफ घरघोड़ा जनपद पंचायत के कुडूमकेला से पुरी जाने वाला रास्ता का संपर्क टूट गया है जिसके कारण अवगमन बाधित है।
दोनों सड़को के कटने कि जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन कि तरफ से घरघोड़ा तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता और नायब तहसीलदार सहोदर पैंकरा घरघोड़ा जनपद पंचायत सीईओ विनय चौधरी घरघोड़ा में पदस्थ पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी अपने अधीनस्थ के साथ रास्ते को बहाल करने के प्रयास में जुट गये है।