
खबर खुलेआम
भालुमार आयुर्वेद शिविर में 560 रोगियों का निशुल्क उपचारआयुष संचनालय रायपुर छ ग के आदेशनुसार एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ गौराहा के मार्गदर्शन में डॉ मित्र भानु गुप्ता के नेतृत्व में भालू मार मे विकास खण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला का शुभ आरंभ रायगढ़ लोक सभा सांसद श्री राधे श्याम राठिया ने भगवान धनवंतरी के छाया चित्र पर पुष्प गुछ अर्पित कर किये। सभी जन प्रति निधियों ने अपने अपने वक्तव्य में आयुर्वेद की महत्ता के बारे मे लोगों को बताया। सांसद ने आयुष विभाग द्वारा आयोजित मेले का उदेश्य बताते हुए कहा की प्रत्येक व्यक्ति को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का लाभ मिल सके। आयुर्वेद विभाग कि योजना कि विभागीय जानकारी डाक्टर कुणाल पटेल जी ने दिए ओर इस पद्धति से रोग जड़ से नष्ट होते हैं पुराने से पुराने गंभीर बीमारी का इलाज आयुर्वेद में सम्भव है। लोगों को धैर्य रख कर सही ढंग से इलाज करवाने की जरूरत हैशिविर में लोगों को जागरूक करने हेतु आयुर्वेद के विभिन्न जानकरियो के पंपलेट वितरण किये गए। 560 लोगों ने शिविर का लाभ उठाते हुए अपना इलाज करवाये। शिविर में 85 लोगों का रक्त परीक्षण किया गया।
सांसद राधेश्याम ने आयुष विभाग की इस प्रकार के आयोजन के डॉ गुप्ता एवं टीम को साधुवाद किये। आयोजन को सफल बनाने में हमारे विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एस आर पैकर का विशेष सहयोग रहा। साथ ही हमारे चिकित्सक डॉ राज कुमार नायक, डॉ नागेंद्र नायक, डॉ प्रदुमन पनिग्रहि, डॉ रवि शंकर पटेल, डॉ कुणाल पटेल, डॉ प्रेम नारायण राठिया, डॉ अनिल पटेल, डॉ आर्ची एक्का, डॉ निकिता, एलोपैथी विभाग से डॉक्टर अजय राठिया ,फार्मासिस्ट विजय बेहरा, पद्मलोचन् सिदार, करुणा सिदार,नवापारा सेक्टर से सरिता लकड़ा,पुरीजी ,रोहित डनसेना ममता,ब्यूटी सिन्ग,विनोद,मनोज पैकरा ,बिन्नी, शकुन्तला ,गीता ,रीता, नंदिनी, सरिता, रक्त परिक्षण के लिये डोलनारायण एवं समस्त मितानिनों की उपस्थिति एवं सहयोग रहा।अंत में शिविर प्रभारी डॉ मित्र भानु गुप्ता ने सभी जन प्रति निधियों ,गण मान्य नागरिकों एवं समस्त ग्रामवासियों का आभार प्रकट किये।