20 फिट कि गहराई में पत्थरो के बीच मिली युवती कि लाश

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Desk khabr khuleaaam

गरियाबंद के गजपल्ला वाटरफॉल में डूबी रायपुर की 19 वर्षीय मेहवीस खान कि 22 घंटे के कड़ी मशक्क्त बाद शव को बरामद कर लिया गया । शव 20 फीट की गहराई में चट्टानों के बीच फंसा हुआ था। शव को निकालने के लिए एसडीआरएफ वन विभाग नगर सेना पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की 60 सदस्यीय टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन का हिस्सा रहे। वाटरप्रूफ कैमरे की मदद से शव का पता लगाया गया। कैमरा 10 फीट की गहराई के बाद काम नहीं कर पाया, जिसके बाद अनुभवी गोताखोरों की मदद ली गई।

बता दे कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मधुमक्खियों ने हमला के हमला करने से स्थानीय तीन मददगारों को मधुमक्खियों ने काट लिया। जिससे ऑपरेशन एक घंटे तक बाधित रहा।

पांडुका थाना प्रभारी जय प्रकाश नेताम ने बताया कि मामले में मर्ग कायम किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। रायपुर राजापारा से आए परिजन और रिश्तेदार बड़ी संख्या में घटनास्थल पर मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment