



खबर खुलेआम
लैलूंगा वन परिक्षेत्र के आमापाली बीट में हांथी के हमले से ग्रामीण के बुरी तरह जख़्मी होने कि जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी आनंद राम उरांव पिता भंमहर उरांव उम्र 50 वर्ष निवासी चोटीगुडा थाना घरघोड़ा कि कल 13 जुलाई कि रात लैलूंगा वन परिक्षेत्र के आमापाली बीट में हांथी से अमाना सामना हो गया।

सामने मानव देख हांथी ने ताव में आनंद उरांव पर हमला कर दिया और पैर हाँथ को कुचलने का प्रयास किया। हांथी के हमले से आनंद के पैर और हाँथ में चोट लगी। आनंद राम उरांव ने हांथी से किसी तरह जान बचा कर भागने में कामयाब हो गया।

नजदीक किसी परिचित के घर पहुँचने पर 108 को बुला कर घायल को 108 के माध्यम से घरघोड़ा हॉस्पिटल लाया गया। घरघोड़ा हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद उचित उपचार के आनंद उरांव को जिला अस्पताल रायगढ़ भेजा गया।


