
खबर खुलेआम
तमनार थाना क्षेत्र में कार टकराने से उपजे विवाद में प्रयागराज से घर लौट रहे 7 ग्रामीणों से मारपीट करने कि जानकारी सामने आई है। जानकारी अनुसार दो गाडियों में टक्कर के बाद कुछ लोगों में आपसी विवाद हुवा।
जिसमे डोलेसरा के ग्रामीणों ने लिबरा के ग्रामीणों को हाँथ तोड़ते सिर फुटेते तक पिटाई किये है। घटना में दो महिलाओं के हाथ टुटा है
ड्राइवर का सिर फटा गया है बाकी अन्य लोंगो को भी लगी चोट आई है घटना से आक्रोषित तमनार थाना पहुंचकर आरोपियों कि गिरफ्तारी कि मांग पर अड़े हुए है।

घायलों में मुख्य रूप से – रतन कुंवर , कुमारी सिदार , पुन्नी बाई सिदार , बुंद कुवर , नारद सिदार , नेहरू सिदार , मिनकेतन सिदार सभी लिबरा निवासी थाना तमनार के बताये जा रहे है।
तमनार पुलिस घायलों को उपचार कराने के साथ कार्यवाही में जुटने कि जानकारी सामने आ रही है बहरहाल देखना होगा कि तमनार पुलिस पुरे मामले में क्या कार्यवाही करती है।
