



खबर खुलेआम
घरघोड़ा में चोरों के आतंक , कंचनपुर में स्थित अधिकारी- कर्मचारीयो शासकीय निवास को तीसरी बार बनाया निशाना ।
घरघोड़ा / रायगढ़। घरघोड़ा में इन दिनों चोरों का आतंक चल रहा । घरघोड़ा- धरमजयगढ़ मार्ग कंचनपुर में स्थित शासकीय अधिकारी और कर्मचारीयो की कॉलोनी में पांच घरों के ताले तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया है। चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं इस बात का अंदाजा इसी में लगा लीजिए कि उक्त अधिकारी कर्मचारियों की कॉलोनी में आज तीसरी बार चोरी हुई है।

पहली बार इस कॉलोनी में सात घरों के ताले टूटे थे और दूसरी बार तीन घर के ताले टूटे और आज तीसरी बार नायब तहसीलदार और पटवारी समेत कुल पांच घर के ताले तोड़ चोरी की गई है। अधिकारी कर्मचारियों की कॉलोनी में पहली और दूसरी बार हुई चोरी का आज तक न खुलासा हुआ और न ही आरोपियों की आज तक गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस की लापरवाही और ढीली कार्यशाली की वजह से दिन-ब-दिन चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे। अधिकारी कर्मचारियों के शासकीय निवास को लगातार चोरों के द्वारा टारगेट किया जा रहा है।

इन चोरों के आतंक से इस कॉलोनी में रहने वाले लोग बहुत चिंतित और भयभीत हैं। अधिकारी कर्मचारी अपने परिवार को घरों में छोड़कर अपने काम पर जाते है ऐसे में अधिकारी कर्मचारी तीसरी घटना के बाद से अपने परिवार को भी सुरक्षित नहीं मान रहे है।
कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि अब हर रात डर के साए में सोना उनकी मजबूरी बन चुकी है। न सुरक्षा है, न गश्त। शिकायतों के बावजूद पुलिस की चुप्पी और निष्क्रियता इस बात की गवाही देती है कि या तो तंत्र पूरी तरह विफल है, या फिर मिलीभगत के संदेह से इनकार नहीं किया जा सकता है।
कही न कही चोरो के नहीं पकडे जाने से चोरो के हौसले बुलंद है और अपने मंसूबो को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है


