
डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता पत्थलगॉव
थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत में दिनांक 22.06.25 को प्रार्थी विकास अग्रवाल पत्थलगांव में मारुति राइस मिल व मारुति फ्लाई ऐश ब्रिक्स के संचालक के द्वारा थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि आरोपी मिथलेश साहू के द्वारा 10/12/2024 को अपने साथियों बैजनाथ साहू अंशु अग्रवाल एवं फिरोज अंसारी के साथ मिलकर, प्रार्थी को मक्का का अच्छा दाम दिलाएंगे कहकर उसे झांसे में लिया गया व प्रार्थी से दिनांक 15.05.25 तक अलग अलग किस्त में,38 लाख 37 हजार रु कीमत का 160 टन मक्का को ले लिया, व उक्त माल का रकम प्रार्थी को न देकर धोखाधड़ी किया है। रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में आरोपी मिथलेश साहू व उनके साथियों विरुद्ध ठगी व धोखा धड़ी के लिए बी एन एस की धारा 318 (4),3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार आरोपी मिथलेश साहू के द्वारा थाना सन्ना क्षेत्रांतर्गत भी ठगी व धोखाधड़ी का एक प्रकरण दर्ज है, जिसमें आरोपी मिथलेश साहू के द्वारा अपने साथी अंशु अग्रवाल से मिलकर ग्राम सन्ना के एक किराने दुकान संचालक संतकुमार यादव को भी झांसे में लेते हुए उससे चावल की बोरी दिलवाने के नाम पर 80 हजार रु ले लिया गया था, और संत कुमार के पास चावल बोरी न भिजवाकर उसके साथ ठगी किए थे।
प्रार्थी संतकुमार यादव की रिपोर्ट पर थाना सन्ना में भी बीएनएस की धारा 318 (4),3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी, जो कि घटना दिनांक से ही फरार थे, चूंकि मामला दो जगहों से ठगी से संबंधित था, अतः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए, आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी, जिनके द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए व पुलिस की टेक्निकल टीम के मदद से आरोपियों को तलाशने का प्रयास किया जा रहा था, इसी दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी मितलेश साहू, झारखंड राज्य के एक गांव निरशा में छिपा है, जिस पर पुलिस के द्वारा तत्काल झारखंड जाकर, ग्राम निरशा से घेराबंदी कर आरोपी मिथलेश साहू को हिरासत में लेकर वापस लाया गया। पुलिस के द्वारा आरोपी के कब्जे से उसके मोबाइल फोन को भी जप्त कर लिया गया है। मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की पुलिस के द्वारा पातासाजी की जा रही है, जिन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी मिथलेश साहू के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि थाना पत्थलगांव व थाना सन्ना में व्यापारियों से ठगी के मामले में एक आरोपी को झारखंड से लाकर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, अन्य फरार आरोपियों की पता साजी जारी हैं, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जावेगा।