
खबर खुलेआम
संलग्नकर्ता – लैलूंगा से बज्रदास महंत
लैलूंगा थाना क्षेत्र के बैसकिमुड़ा से हत्या कि घटना सामने आई है जिसमे भाई ने भाई को बोसला से मारा था और इलाज के दौरान मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार लैलूंगा थाना के ग्राम बैसकिमुड़ा निवासी अर्जुन पैंकरा पिता संतनु पैंकरा उम्र 37 वर्ष और उसके भाई अरविन्द पैंकरा पिता संतनु पैंकरा के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था 30 जून 25 दिन सोमवार को लगभग 2:30 बजे अर्जुन पैंकरा और अरविन्द पैंकरा के बीच जमीन को लेकर कहा सुनी हुई और विवाद जय्दा बढ़ जाने से अरविन्द पैंकरा ने अपने भाई अर्जुन पैंकरा का बोसला से मारा था। घर वालों ने अर्जुन को इलाज के लिए लैलूंगा हॉस्पिटल पहुंचाया।
प्राथमिक उपचार के बार अर्जुन को जिला अस्पताल रिफर किया गया था इलाज के दौरान अर्जुन पैंकरा कि मौत हो गई । लैलूंगा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी भाई अरविन्द पैंकरा को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है।