---Advertisement---

कोयला चोरी में लिप्त डिप्टी रेंजर समेत सिक्योरिटी सुपरवाइजर, गार्ड समेत 6 आरोपी गिरफ्तार …. पूँजीपथरा थाना की बड़ी कार्यवाही …!!

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20221214 180134

कोल माइंस से बिना एंट्री वाहनों के जरिए कोयले चोरी का भांडाफोड़

एसपी अभिषेक मीना के निर्देशन पर कोयला चोरी में संलिप्त आरोपियों पर पूंजीपथरा थाना प्रभारी जितेंद्र एसैया व टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही

IMG 20221214 180147 1

जिले के कॉल माइंस से खनिज रॉयल्टी देकर उद्योगों को विक्रय किए जाने वाले बहुमूल्य खनिज कोयले को माइंस से बिना एंट्री वाहनों के जरिए निकालकर चोरी की शिकायत को एसपी श्री अभिषेक मीना गंभीरता से लेते हुए तत्काल एडिशनल एसपी संजय महादेवा, डीएसपी हेड क्वाटर बेनेडिक्ट मिंज, थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेन्द्र एसैया को शीघ्र माल मुल्जिम की पतासाजी कर इस अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों का पतासाजी का निर्देश दिये जिस पर पूंजीपथरा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता आयी है । पूंजीपथरा पुलिस द्वारा थाना तमनार अंतर्गत अंबुजा सीमेंट लिमिटेड गारे पलमा IV/8 कोल माइन्स से बिना एंट्री कोयला लोड़ वाहनों को बाहर निकालकर कोयले को अवैध रूप से बिक्री करने के खेल में संलिप्त 6 आरोपियों को पकड़ा गया है, जिसमें एक क्षेत्र का डिप्टी रेंजर है । आरोपियों से पुलिस ने 2 ट्रेलर वाहन जिसमें 8 लाख रूपये का कोयला लोड़ है की जप्ती कर आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 13 दिसंबर को थाना तमनार अंतर्गत अंबुजा सीमेंट लिमिटेड गारे पलमा IV/8 कोल माइन्स के सुरक्षा अधिकारी अभय मिश्रा (26 साल) ने थाना पूंजीपथरा आकर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र एसैया को बताए कि कोल माइंस की सुरक्षा में लगी सिक्योरिटी गार्ड कंपनी एसआईएस के कर्मचारी बिना एंट्री कोयला लोड़ वाहनों को माइंस से निकालकर कोयला बेचा जा रहा है । दिनांक 11दिसंबर के दरमियानी रात कोल माईंस से ट्रेलर क्रं0 OD 15 S- 3252 एवं OD 23 L- 3899 में निकला कोयला पूंजीपथरा क्षेत्र के तमनार चौंक पर खड़े होने का पता चला है । इस संबंध में कोल माइन्स के सुरक्षा अधिकारी के आवेदन पर थाना पूंजीपथरा में दोनों वाहन के चालक तथा सिक्योरिटी कंपनी एसआईएस के दो कर्मचारियों पर चोरी का अपराध दर्ज कर टीआई पूंजीपथरा द्वारा मामला पुलिस अधीक्षक महोदय के संज्ञान में लाया गया जिनके दिशा निर्देशन एवं महत्वपूर्ण मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पूंजीपथरा टी.आई. जितेंद्र एसैया हमराह स्टाफ के साथ तत्काल गारे पलमा माईंस पहुंचे, माइंस के सुरक्षाकर्मियों के संबंध में कर्मचारियों से पूछताछ कर वाहन के संबंध में अपने मुखबिर से जानकारी जुटाए । माइंस से बिना एंट्री कोयला चोरी कर निकली 2 ट्रेलर वाहन OD 15 S- 3252 एवं OD 23 L- 3899 को पूंजीपथरा पुलिस पूंजीपथरा क्षेत्र के तमनार चौक पर घेराबंदी कर पकड़े । हिरासत में लिये गये ट्रेलर वाहन के चालक-आरोपी मिथिलेश पासवान और योगेश कुमार राठिया से थाना प्रभारी द्वारा विस्तृत पूछताछ कर अपनी जांच को आगे बढ़ाए । आरोपियों से उन्हें जानकारी मिला की चोरी के इस खेल में प्रमुख व्यक्ति डिप्टी रेंजर विनोद तिग्गा है जो वाहन उपलब्ध कराने से लेकर माईंस के सिक्योरिटी कंपनी एसआईएस के सुपरवाइजर डोनाल्ड केरकेट्टा और सिक्योरिटी गार्ड के कमांडर मनोज कुमार साहू, वाहन चालक योगेश राठिया और सुभाष गुप्ता के साथ सांठगांठ कर माइंस से बिना एंट्री कर वाहनों को बाहर निकालते और उन्हें अवैध रूप से क्षेत्र में खपाया करते हैं । पुलिस टीम योजनाबद्ध तरीके से अन्य आरोपी विनोद तिग्गा, डोनाल्ड केरकेट्टा, मनोज कुमार साहू, सुभाष गुप्ता को गिरफ्तार किया गया जिनका कोयला चोरी में संलिप्त पाया गया । गिरफ्तार मिथिलेश पासवान और योगेश कुमार राठिया से दो ट्रेलर वाहन में लोड 36-36 टन कोयला 4- 4 लाख कुल कीमत 8,00,000 का कोयला मय ट्रेलर वाहन जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेंद्र एसैया, सहायक उपनिरीक्षक जयराम सिदार, आरक्षक बालचंद राव, धर्मेंद्र सिंह के साथ थाना पूंजीपथरा स्टाफ की अहम भूमिका रही है । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को सूचना संकलन सुदृझा कर कोयले के अवैध परिवहन और चोरियों पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया है ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment