
खबर खुलेआम
तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम कसडोल के पास रेलवे ट्रैक के किनारे लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना कि सुचना पर तमनार थाना प्रभारी कमला पुसाम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जाँच में जुट गई है
जानकारी अनुसार मृतक का नाम शिवनारायण सारथी 30 वर्ष ,निवासी बरलिया बताया जा रहा है। मृतक एनटीपीसी के रेलवे में पेट्रोलिंग मैन के पद पर काम करता था मृतक सुबह 6 बजे से ड्यूटी पर निकला था।
शाम को रेल्वे ट्रेक के किनारे लाश मिली है। तमनार पुलिस ने शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर आगे कि जाँच कार्यवाही में जुट गई है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान दिखाई पढ़ने से पुलिस हत्या कि आशंका मानते हुए जाँच में जुट गई है।