

पीड़िता की शिकायत पर चक्रधरनगर की त्वरित कार्रवाई, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजी रिमांड पर
दिनांक 12 दिसंबर को स्थानीय महिला थाना चक्रधरनगर में लिखित आवेदन देकर शिवा सारथी निवासी बापूनगर के विरूद्ध डरा-धमकाकर पिछले करीब 04 माह से शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है । महिला के आवेदन पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रवीण मिंज द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज कर अपने स्टाफ के साथ आरोपी गिरफ्तारी के लिये रवाना हुये और शहीद चौक के पास आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लेकर आये जिसे आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । पीड़िता बताई कि जहां वह काम करती है,वहीं आरोपी शिवा सारथी भी काम करता है शिवा सारथी जून माह में एक दिन मिलने बुलाकर तुम्हारे फोटो, विडियो को गलत से वायरल कर बदनाम दूंगा की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाया जिसके बाद कई बार पति के जॉब को नुकसान पहचाने और तरह तरह की धमकियां देकर संबंध बनाया जिससे तंग आकर दिनांक 12.12.2022 को शिवा सारथी पर कार्यवाही के लिये रिपोर्ट दर्ज करायी । चक्रधरनगर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया गया, माननीय न्यायालय ने चक्रधरनगर पुलिस को आरोपी का 10 दिन का न्यायिक रिमांड दी है, जिस परआरोपी शिवा सारथी पिता भगत राम सारथी को जेल दाखिल कराया गया है । आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रवीण मिंज,उप निरीक्षक संतरा चौहान और आरक्षक श्वेत बारिक की अहम भूमिका रही है ।










