ग्रामवासियों ने शावक हाँथी का दशकर्म और नव हांथी के लिए छट्टी का आयोजन किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20221213 110412

घरघोड़ा – वन विभाग के अधिकारियों को हांथी की मौत और जीवन से परे है जंगली जानवरों की शिकार की बात हो या अवैध रूप से जंगल की कटाई की कार्यवाही सिर्फ कागजों पर सिमट के रह गई है वही दूसरी तरफ ग्रामवासियों ने गम और खुशी में किसी ब्यक्ति के जीवन मरण की तरह से पूरे विधि विधान से आयोजन किया गया है आपको बता दे कि घरघोडा वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत पुसल्दा में कुछ दिन पूर्व करंट की चपेट में आने से शावक हांथी की मौत हो गई थी गम के साथ खुशी की बात है जंगल मे विचरण करते हुए हंथनी ने एक बच्चे को जन्म दिया है ।

IMG 20221213 110440

पुसल्दा के ग्रामवासियों ने विधि विधान से शावक हांथी की मौत का मातम और नव हांथी के पैदा होने पर छट्टी मनाया गया । साथ ही हांथीयो के दल को सुरक्षित रखने व जंगल की तरफ जाने के लिए पूजा अर्चना किया गया।

IMG 20221213 110223

बिलास सिंह राठिया उप सरपंच पुसल्दा ने बताया कि गांव के लोगो ने मृत हांथी का दशकर्म व नए हांथी के जन्म पर छट्टी का आयोजन किया गया । ग्रामीण रीति रिवाजों परंपरा के अनुसार आयोजन किया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment