नरेंद्र सिंह सिदार का एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में हुआ चयन

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर खुलेआम

निरंजन गुप्ता पूंजीपथरा

प्राथमिक शाला झिंगोल विकासखंड तमनार के छात्र नरेंद्र सिंह सिदार का एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होकर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सिसरिंगा (धरमजयगढ़) में प्रवेश हेतु सफलता प्राप्त की है।तमनार विकासखण्ड के आमाघाट पंचायत अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला झिंगोल से पढ़ने वाले नरेंद्र ने शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं कड़ी मेहनत के दम पर सफलता प्राप्त कर अपने स्कूल, ग्राम, माता पिता एवं तमनार क्षेत्र का नाम रोशन किया है।गाँव के झिंगोल मोहल्ले में रहने वाले शिक्षा के प्रति जागरूक सिदार परिवार के हिमांचल सिदार व श्रीमती श्यामकुमारी सिदार के तीसरे पुत्र नरेंद्र बचपन से ही प्रतिभावान एवं होनहार रहे हैं।उल्लेखनीय है कि प्राथमिक शाला झिंगोल के प्रधान पाठक श्री भरत लाल मालाकार, सहायक शिक्षक गोविन्द कुमार तेन्दुलकर एवं संजय कुमार प्रधान हमेशा से ही विद्यालय को मॉडल बनाने के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। प्राथमिक शाला झिंगोल में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी स्मार्ट टीवी और कम्प्युटर शिक्षा का दारोमदार कक्षा शिक्षक गोविन्द कुमार तेन्दुलकर ने ले रखा था।प्राथमिक शाला झिंगोल में नवाचारी गतिविधियाँ, चिल्ड्रन बैंक, शिक्षा के साथ संस्कार देने पर विशेष ध्यान देते रहे हैं। शाला के सभी शिक्षक बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। नरेंद्र के चयन में तीनों शिक्षकों की महती भूमिका रही शाला परिवार एवं शाला प्रबंधन समिति प्राथमिक शाला झिंगोल नरेंद्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment