अभापसुस द्वारा आयोजित पत्रकार कार्यशाला में युवा पत्रकार कैलाश आचार्य किये गए सम्मानित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20221212 153001

पत्रकारों की कार्यशाला मे प्रदेश के जिलों, ब्लाको, के अलावा अन्य राज्यों से आये पत्रकारों का हुआ आगमन !!

IMG 20221212 WA0069

सारंगढ़ शहर के खेल भाठा मैदान में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा आयोजित कार्यशाला में देश प्रदेश जिलाब्लॉक स्तर के अनेकों कलमवीर आये , पत्रकारों के महाकुंभ में आये कमलकारो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मंत्री शिव डहरिया रहे अतिथि ले रूप में विधायक उत्तरी जांगड़े , पूर्व विधायक व अनुसूचित जाति जनजाति अध्यक्ष पदमा घनश्याम मनहर व एबीपीएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलावाडिया एबीपीएसएस राष्ट्रीय कार्यकारिणी राकेश प्रताप सिंह परिहार महफूज खान गोविन्द शर्मा रत्नाकर त्रिपाठी मनोज कुमार सिंह बीरबल शर्मा शेख रईस नितिन सिन्हा तथा नवरतन शर्मा , डॉ बसंत सिंह समेत अनेकों दिग्गज पत्रकार शामिल रहे। सारंगगढ़ के आयोजित कार्यशाला में रायगढ़ के ओजस्वी युवा कलमकार कैलाश आचार्य सहित प्रदेश के दर्जनों पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो तथा गुलदस्ता आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment