भाजपा के लोगों के द्वारा आज नगर पंचायत पेण्ड्रा के खिलाफ जो भूख हड़ताल किया गया उसमें भाजपा के पार्षदों का ही समर्थन उन्हें नही मिला जिस कारण यह धरना आम जनमानस में चर्चा का विषय रहा कि नगर पंचायत के विरोध में नगर पंचायत पेण्ड्रा के कुछ भाजपा पार्षद ही समर्थन नहीं कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि नगर पंचायत के द्वारा पेवर ब्लॉक के कार्य का विरोध भाजपा के कुछ लोग कर रहे उस कार्य को कराने के लिये भाजपा सहित सभी पार्टी के पार्षदों ने परिषद में पास किया था और सभी पार्षद दलगत राजनीति को छोड़कर नगर विकाश के लिए एकजुट होकर कार्य कर है और उस स्थल के दुकानदारों का भी कहना है कि पेवर ब्लॉक के लगने से नगर में सुंदरता बढ़ेगी और मुख्य मार्ग में चलने वालों को परेशानी नहीं होगी। मामले पर पीडब्लूडी के अनुविभागीय अधिकारी उइके का बयान आया है कि जिस स्थल पर नगर पंचायत के द्वारा पेवर ब्लॉक का कार्य किया जा रहा है वहां पर कभी हमारे विभाग के द्वारा सीसी रोड निर्माण का कार्य नही कराया गया था।