महिला पंच कि आकाशीय बिजली के चपेट मे आने से हुई मौत

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

संलग्नकर्ता – राजू यादव धर्मजयगढ़

कापू – प्रकृति का क्रोध कभी-कभी जीवन की सबसे शांत पलों को भी त्रासदी में बदल देता है। कुछ ऐसा ही हृदयविदारक दृश्य रायगढ़ ज़िले के कापु ब्लॉक के ग्राम मेंडरीढाप में देखने को मिला, जब आसमानी बिजली ने एक महिला की जीवन लीला समाप्त कर दी। ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार आज गुरुवार की दोपहर लगभग 3:30 बजे, ग्राम की निवासी कौशल्या माझी पति गुड्डू मांझी जो कापु पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 की पंच भी थी। आज अपने पति गुड्डू माझी के साथ खेत में धान की कटाई कर रही थी, उसी समय अचानक से मौसम ने करवट बदल ली। और आसमान में बिजली कि चमक के साथ तेजी से बारिश होने लगी । अकाशीय बिजली की गरज चमक देख खेत में काम कर रही कौशल्या माझी सहित चार लोग काम छोड़ सिर पर लकड़ी का गट्ठा लेकर वापस घर के लिए निकल पड़े। रास्ते में महुआ के पेड़ के पास पहुँचे थे उसी समय अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली कौशल्या माझी के ऊपर गिर गई। और वहीं बिजली की तीव्र चपेट से कौशल्या माझी की मौके पर मृत्यु हो गई। जबकि अन्य तीन लोग हल्के चपेट में आने के कारण अचेत हो गए थे । कुछ समय बाद जब साथी महिलाओं को होश आया तो उन्होंने कौशल्या को मृत अवस्था में पाया। घटना की सूचना तुरंत कापु थाना को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कापु अस्पताल पहुँचाया, जहाँ शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम करते हुए शव का पोस्टमार्टम करा के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस आगे कि जाँच कार्यवाही में जुट गई है। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। कौशल्या माझी का जाना पंचायत के लिए अपूरणीय क्षति मानी जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment