---Advertisement---

अमानत में खयानत मामले में चार आरोपियों को दबोचा , 39.5 लाख की संपत्ति जब्त

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

निरंजन गुप्ता पूंजीपथरा तमनार

रायगढ़, 24 मई 2025 पूंजीपथरा पुलिस ने एक सुनियोजित अमानत में खयानत व ठगी के मामले का खुलासा करते हुए 16.58 लाख रुपये मूल्य के 30.270 मीट्रिक टन एचबी वायर (लोहे की कील निर्माण में प्रयुक्त) की अफरा-तफरी प्रकरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 टन वायर, 10 टन कील और घटना में प्रयुक्त 14 चक्का ट्रक समेत कुल 39.5 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। गिरोह ने ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर स्टील प्लांट से माल उठाया था, जिसे रायपुर ले जाने की बजाय झारखंड के चतरा में एक गोदाम में उतार दिया गया। 20 मई को सिंघल स्टील एंड पावर प्रा.लि., तराईमाल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी धृति सुन्दर बेहरा (49 वर्ष) ने पूंजीपथरा थाना में शिकायत दी थी कि उनके प्लांट से रायपुर भेजे गए 30.270 मीट्रिक टन एचबी वायर को ट्रक चालक ने गंतव्य तक नहीं पहुंचाया और संपर्क से बाहर हो गया। सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि ट्रांसपोर्टर जय अंबे फ्रेट कैरियर के कर्मचारी संदीप कुमार सिंह द्वारा भेजे गए ट्रक क्रमांक JH10BX4366 का चालक राकेश कुमार माल लेकर 4 मई को प्लांट से रवाना हुआ था, लेकिन 5 मई सुबह तक माल रायपुर नहीं पहुंचा। ट्रक चालक का मोबाइल बंद मिला और रायपुर स्थित रिसीवर ने भी माल की डिलीवरी से इनकार किया, जिससे धोखाधड़ी की आशंका पुख्ता हो गई। थाना पूंजीपथरा में वाहन चालक पर अपराध क्रमांक 132/20 25 धारा 316(3) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन व डीएसपी साइबर सेल श्री अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक राकेश मिश्रा की अगुवाई में जांच शुरू हुई। साइबर सेल से ट्रक चालक के मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन मंगाई गई। मुखबिरों को सक्रिय कर आरोपियों की पहचान के बाद पुलिस टीम को लोहरदगा, झारखंड भेजा गया। मुख्य आरोपी इरसाद अंसारी उर्फ सोनू को पकड़ कर पूछताछ में उसने बताया कि वह ड्राइवरी करता है और अपने परिचितों—समीर खान, वाहीद अंसारी, इमरान अंसारी और कादिर उर्फ छोटू के साथ मिलकर रायगढ़ से माल हड़पने की योजना बनाई थी। उन्होंने रायगढ़ पहुंचकर एक ट्रक (CG14MF9044) पर फर्जी नंबर प्लेट JH10BX4366 लगाकर, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्लांट से 16.58 लाख रुपये का माल उठाया और उसे रायपुर के बजाय लोहरदगा ले गए। वहां माल को चतरा के एक गोदाम में उतारा गया। वायर को 22 रुपये प्रति किलो में बेचने की डील मोहम्मद तस्लीम के माध्यम से तय की गई थी, और तौहीद खान ने मनोज कुमार को गोदाम का एग्रीमेंट हस्तांतरित किया। आरोपी इरसाद अंसारी उर्फ सोनू ने ही ट्रांसपोर्टर जय अंबे फ्रेट कैरियर के कर्मचारी संदीप कुमार सिंह को अपना नाम राकेश कुमार बताया था । पुलिस ने आरोपी इरसाद के मेमोरेंडम पर चतरा स्थित मनोज कुमार के गोदाम से 20 टन एचबी वायर (मूल्य 11 लाख रुपये) और 10 टन तैयार कील (मूल्य 5.5 लाख रुपये) जब्त की। इमरान अंसारी के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त 14 चक्का ट्रक जब्त किया गया। तौहीद खान के खिलाफ आरोप है कि उसने जानबूझकर अमानत में रखे गए माल को एग्रीमेंट के माध्यम से अन्य को सौंपा।

इस जालसाजी में इरसाद अंसारी उर्फ सोनू, इमरान अंसारी, वाहीद अंसारी और तौहीद खान को गिरफ्तार कर फर्जी दस्तावेज तैयार करने संबंधी धारा 338, 336(3) एवं संगठित अपराध की धारा 112(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मोहम्मद तस्लीम, समीर खान और कादिर उर्फ छोटू अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है—इरशाद पर कुनकुरी (छग), इमरान पर गुमला (झारखंड) और वाहीद पर रांची में पहले से मामले दर्ज हैं। पूंजीपथरा पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में निरीक्षक राकेश मिश्रा के साथ सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक विनीत तिर्की, लोमेश सिंह (कोतवाली), आरक्षक विक्रम कुजूर, आदिकंद प्रधान और हेमसागर पटेल की प्रमुख भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment