आरक्षक निकला चोरों का सरदार , चोरी के सामानों से …. 4 नाबालिग सहित 8 गिरफ्तार

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

.डेस्क खबर खुलेआम

चोरी के अपराध को गंभीरता से लेते हुए विजय कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी करवाई करने का निर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार एवं चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना चांपा तथा साइबर सेल की विशेष टीम गठित कर सभी आरोपियों को पकड़ा गया।मामले के प्रार्थी हनी अग्रवाल ने थाना चाम्पा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका घटोली चौक के पास चांपा मे दुकान है जिसमें भवन निर्माण सामग्री की बिक्री करता है। घटना दिनांक 18-19 मई 2025 के दरम्यानि रात इसके दुकान के सामने रखे 3.5 टन राड (सरिया) को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है। इसी तरह पास के एक अन्य दुकान संचालक तनिष्का टाइल्स बिरमा राम गुरज़र ने बताया कि इसका मार्बल टाइल्स का शोरूम है जहां से इसी घटना दिनांक को अज्ञात आरोपियों द्वारा ग्रेनाइट पत्थर तथा अन्य सामग्री चोरी कर लिया गया है। उक्त घटना के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर थाना चांपा में तत्काल पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध किया गया। तत्काल एक पुलिस टीम मौके की ओर रवाना किया गया। पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल पहुंचकर साक्ष्य संकलन की गई। जांच के दौरान टीम को सूचना तंत्र, तकनीकी निगरानी और सक्रियता से अन्वेषण में पता चला कि पुलिस लाइन जांजगीर में पदस्थ आरक्षक शशिकांत कश्यप भी चोरी में संलिप्त है।

वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया व निर्देश पर टीम के द्वारा आरक्षक शशिकांत कश्यप को उसके निवास भाटापारा वार्ड क्रमांक 25 जांजगीर से पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरक्षक गुमराह करता रहा किन्तु तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरक्षक ने अपने अन्य साथियों के साथ अलग-अलग स्थान पर चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया। सभी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते थे। उक्त आरक्षक की निशानदेही पर अलग-अलग स्थान से 4 नाबालिक एवं 4 आरोपी सहित कुल 8 चोरों को पकड़ा गया। इनके कब्जे से चोरी के छड़ (सरिया), ग्रेनाइट पत्थर तथा अन्य निर्माण सम्बन्धी सामग्री तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पल्सर क्रमांक CG11AZ7026 एवं पिकअप वाहन क्रमांक CG11AF5288 कुल कीमती 10 लाख रुपए को बरामद किया गया जाकर 04 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, तथा 04 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा ।0 निर्माणाधीन मकान में चोरी के सामानों का उपयोगउक्त आरक्षक शशी कांत कश्यप वर्तमान में पुलिस लाइन जांजगीर में आरक्षक के पद पर पदस्थ है और जांजगीर के वार्ड क्रमांक 25 भाटापारा में अपना स्वयं का मकान बना रहा है। उक्त आरक्षक चोरी के सामानों को अपने निर्माणाधीन मकान में उपयोग कर रहा था तथा चोरी का कुछ हिस्सा बंटवारे में अपने अन्य साथियों को दिया है। उक्त आरक्षक के विरुद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 210/ 25 धारा 303 (2)BNS तथा अपराध क्रमांक 212/25 धारा 303 (2),3(5) BNS तथा कोतवाली थाना में अपराध क्रमांक 248/ 25 धारा 303(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सभी तीनों मामलों में उक्त आरक्षक को गिरफ्तार किया गया है, तथा उक्त आरक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही पृथक से की जाएगी।

आरोपीगण 1- शशिकांत कश्यप पिता खेत राम कश्यप उम्र 32 वर्ष निवासी सेमरिया थाना बिर्रा हाल पता- भाटापारा जांजगीर वार्ड नंबर 25 (आरक्षक) 2.उदय कुमार यादव पिता दिलीप कुमार यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बक्सरा बलौदा पन्तोरा हाल मुकाम कोथारी, जिला कोरबा 3 राजू देवांगन पिता छतलाल देवांगन उम्र 46 वर्ष निवासी अमोदा नवागढ़ 4 मनीष मिश्रा पिता निलेश मिश्रा 19 वर्ष निवासी भैंसामुड़ा थाना उरगा जिला कोरबा व 4 नाबालिग़ (विधि से संघर्षरत बालक) शामिल हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment