घरघोड़ा:: हाथियों की लगातार हो रही अप्राकृतिक मौत पर राज्य सरकार की अकर्मणता और असंवेदनशीलता का रवैया बहुत घातक हो रहा है। लगातार इंसान और हाथियों के हो रही मौतों पर वन मंत्री का चुप्पी और बचाव के लिए कोई योजना नही बना रहे है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता और अधिवक्ता सुनील सिंह ठाकुर ने घरघोड़ा क्षेत्र में लगातार हो रही हाथियों और हाथियों से इंसानों की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य के वन विभाग की बिना रणनीति के बिना कोई कार्ययोजना के कार्य करने से लगातार मौत हो रही है। राज्य में हाथियों के लिए एक निर्धारित मार्ग बनाने और सुरक्षा करने में वन विभाग असफल रहा है। इंसान की सुरक्षा भी वन विभाग के द्वारा किया जाना रहता है परंतु सुरक्षा का कोई प्रबन्ध नही किया जा रहा है जिससे असामयिक मौत हो रही है। रायगढ जिले के वन विभाग में राज्य के वन मंत्री द्वारा पूजा पाठ भी कराया जाना चाहिए जिससे ईश्वरीय कृपा से लोगो का बचाव हो सके।
हाथियों की अप्राकृतिक मौत पर राज्य सरकार की अकर्मणता और असंवेदनशीलता का रवैया – सुनील ठाकुर
Published On: December 9, 2022 11:37 am