---Advertisement---

ट्रेन में चोरी … 65 लाख के हार के साथ खरीददार गिरफ्तार

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

जीआरपी को मिली बड़ी सफलता

विवरण प्रार्थिया हिना पटेल पति दिनेश पटेल उम्र 54 वर्ष निवासी गोंदिया (महाराष्ट्र) दिनांक घटना समय 04.04. 2025 को रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह अपने पति के साथ गोंदिया से रायपुर तक शिवनाथ एक्सप्रेस के 18240 कोच एच.ए.-1 ए-2 सीट नं. 21 में सफर कर रही थी सफर के दौरान राजनांदगांव से दुर्ग के बीच मे प्रार्थिया का 01 लेडीस पर्स जिसमें दो हीरे का नेकलेस, 04 नग हीरे कि अंगूठी, कान का लटकन एवं नगदी 45,000/-रू कुल किमती 65,00,000/-रू का हीरे की ज्वेलरी एवं एक मोबाईल अज्ञात चोर चोरी कर लिया प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण का संज्ञान लेते हुए श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर के द्वारा, श्री एस. एन. अख्तर उप पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर के निर्देशन में प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी संतोष साव उर्फ अफरीदी पिता रघु साव उम्र 34 वर्ष निवासी ट्राफिक गेट होटल राधिका गली थाना प्लांट साइट पोस्ट राउलकेला जिला सुन्दरगढ़ (उड़िसा) पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ कि गई पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा आरोपी रोहित उर्फ गोलू निवासी कलकत्ता एवं शेखर निवासी राउरकेला को माल बेचना बताया था। आरोपी शेखर से पूछताछ की गई तो अपने भांजे रोहित उर्फ गोलू के माध्यम से माल खरीदना बताया आरोपी शेखर के कब्जे से प्रकरण के प्रार्थिया के चोरी किये गये हीरे के 02 हार, कान का लटकन, हीरे की अंगुठी, नगद 10,000/रू. कुल कीमती 65,00,000 रू. जप्त किया गया है। प्रकरण का लगातार विवेचना की जा रही है, प्रकरण में आरोपी रोहित उर्फ गोलू निवासी कलकत्ता अभी फरार है, प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी संतोष साव एवं अब्दुल मनान के द्वारा पूछताछ में बताया कि वर्ष 2023, 2024 में छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली रात्रि की ट्रेनों में चोरी करना स्वीकार किये है, आरोपियों की चोरी की वारदात का 04 और प्रकरणों का खुलासा हुआ है जिसमें 02 प्रकरण जीआरपी थाना बिलासपुर, 01 जीआरपी थाना भिलाई एवं 01 जीआरपी थाना डोंगरगढ़ का है और साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है, आरोपियों के द्वारा की गई चोरियों के और प्रकरणों का खुलासा होने कि संभावना है। आरोपियों की गिरफ्तारी में बी.एन. मिश्रा प्रभारी सायबर सेल, निरीक्षक आर. के. बोर्झा थाना प्रभारी जीआरपी भिलाई, उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी दुर्ग, उप निरी० राकेश वर्मा थाना प्रभारी जीआरपी रायगढ़, सउनि. भास्कर पाणिग्राही जीआरपी रायगढ़, आर. प्रकाश साय पैकरा, आर. महेन्द्र मरकाम, आर. जैकी खान, आर. मोरजध्वज वर्मा, आर. राजेश मिश्रा, आर. अजय तुमनिया, आर. राजदीप, आर. प्रआर. अरर्विल तिर्की, आर. अवधेश मिश्रा, आर. लकेश्वर मिरी, आर. बलराम साव (जीआरपी रायगढ़), आर. विष्णु सुमन, आर. राकेश ध्रुव (जीआरपी भिलाई) का विशेष योगदान रहा।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment