
desk khabar khuleaaam
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत गोमार्डा अभ्यारण बरमकेला के चांटीपाली बीट अंतर्गत रोहिनापाली जंगल किनारे भालू ने दो लोगों पर हमला कर दिया है अपको बता दे महेन्द्र बाग पिता दुर्योधन बाग 30 वर्ष ग्राम रोहिनापाली एवं पूजा सिदार पिता फुलसिंग सिदार 21 वर्ष ग्राम चनामुडा जो धनिया उखाड़ने खेत जा रहे थे तभी सुबह भालू ने हमला कर दिया। जिससे दोनों घायल हो गए सूचना मिलने पर तत्काल परिजनों ने बरमकेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला में भर्ती कराया गया । महेन्द्र बाग पिता दुर्योधन बाग 30 वर्ष ग्राम रोहिनापाली को गंभीर जख्म लगने पर रायगढ़ रेफर कर दिया गया है।