



डेस्क खबर खुलेआम
लैलूंगा थाना क्षेत्र मे महिला की संदिग्ध अवस्था मे लाश मिलने से गाँव सहित आसपास क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है। जानकारी अनुसार सलखिया मे संचालित ईंट भट्टा मे काम करने वाली महिला की संदिग्ध अवस्था मे लाश मिली है , ग्रामीणों की सुचना पर लैलूंगा पुलिस एफएसएल की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई है और जाँच मे जुट गई है।

बताये अनुसार मृतक महिला के शरीर पर चोट के निशान दिखाई नहीं दे रहा है परन्तु मृतक के शव के हालत को देखते हुए लैलूंगा पुलिस प्रथम दृस्टिया महिला मौत को हत्या मान कर सभी पहुलुओं पर बारीकी से जाँच मे जुट गई है।मृतिक महिला का आसपास क्षेत्र की रहने वाली होने का अंदेशा जताया जा रहा है



