महिला से घर घुसकर छेड़खानी करने वाले मनचला गिरफ्तार

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

28 अप्रैल खरसिया थाना क्षेत्र में एक महिला से घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के संबंध में स्थानीय महिला ने 27 अप्रैल 2025 को थाना खरसिया में लिखित आवेदन देकर नागेश्वर प्रसाद गुप्ता उम्र 40 वर्ष निवासी मल्हार थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि आरोपी नागेश्वर गुप्ता वर्तमान में उनके गांव में रह रहा है। 24 अप्रैल की रात जब महिला का पति घर पर मौजूद नहीं था, तब आरोपी घर के बाड़ी की तरफ से भीतर घुस आया और सोई अवस्था में महिला से गलत नीयत से छेड़खानी करने लगा। महिला के विरोध और चिल्लाने पर आरोपी मौके से भाग गया। घटना की जानकारी महिला ने तत्काल परिजनों को दी और पति के आने पर पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला की शिकायत पर प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हर्षित मेहर, थाना प्रभारी खरसिया के निर्देशन में आरोपी नागेश्वर गुप्ता के खिलाफ अपराध क्रमांक 238/2025 धारा 331(4), 74, 75(1)(i)-BNS के तहत मामला दर्ज कर प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर द्वारा पीड़िता का बयान लिया गया और फिर प्रशिक्षु आईपीएस श्री हर्षित मेहर के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा आरोपी की पतासाजी कर तत्काल हिरासत में लिया गया। मेडिकल परीक्षण और गिरफ्तारी की अन्य कानूनी औपचारिकताओं के बाद आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment