---Advertisement---

गरीब का राशन ढकारने वाली दो महिला संचालक गिरफ्तार , गई जेल !

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ अंचल में शासकीय योजनाओं के तहत गरीबों के लिए आवंटित राशन के वितरण में भारी अनियमितता एवं भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है। क्षेत्र के कापू तहसील अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों में हुए इस गंभीर घोटाले का पर्दाफाश खाद्य विभाग द्वारा सघन जांच के पश्चात किया गया।बता दें,एसडीएम धनराज मरकाम के निर्देशन एवं खाद्य शाखा अधिकारी मनोज सारथी के मार्गदर्शन में खाद्य उपनिरीक्षक सुधा रानी चौहान के नेतृत्व में की गई जांच के दौरान यह सामने आया कि इंदिरा स्व-सहायता समूह, बंधनपुर की अध्यक्ष मंजु कुर्रे एवं सचिव सुमित्रा कुर्रे द्वारा बंधनपुर, कापू एवं लिप्ती ग्राम पंचायतों की राशन दुकानों से लाखों रुपये मूल्य की खाद्यान्न सामग्री का गबन किया गया है।

जांच प्रतिवेदन के अनुसार, चावल, शक्कर, नमक एवं चना जैसे आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं का कुल ₹7.99 लाख का गबन किया गया। हितग्राहियों द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर खाद्य उपनिरीक्षक सुधा रानी चौहान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। तत्पश्चात, विधिवत जांच उपरांत आरोप सिद्ध होने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(5), 3(5) बीएनएस तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत कापू थाना में दोनों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई।और वहीं कापू पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment