



डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता पत्थलगांव
जशपुर जिले में आए दिन सड़क हादसे की घटना सामने आ रहे हैं। आज सबेरे बगीचा चराईडांड स्टेट हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, बता दे की विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद डाला, जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई है ।इस हादसे में समीप ग्राम जुजगु निवासी अरुण पैंकरा नामक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे के दौरान के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने तेज रफ्तार वाहन को रोकने का भी प्रयास किया गया लेकिन दुर्घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। बगीचा थाना क्षेत्र के बूढ़ाडांड गांव की घटना के बाद वहां लोगों में शोक व्याप्त हैबगीचा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।


